11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटू पंडित हत्याकांड में राज का नाम भी आया

छोटू पंडित हत्याकांड में राज का नाम भी आयापुलिस रिमांड पर चंदन व मोहन ने पूछताछ में कहा, घटना से लेना-देना नहीं (फ्लैग) -फरार आरोपी विकास, तेज प्रताप व वेद प्रकाश की कुर्की जब्ती आज, पुलिस लेगी वारंटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा मानगो मंडल का मंत्री छोटू पंड़ित उर्फ मुनीश पाठक की हत्या के मामले में पुलिस […]

छोटू पंडित हत्याकांड में राज का नाम भी आयापुलिस रिमांड पर चंदन व मोहन ने पूछताछ में कहा, घटना से लेना-देना नहीं (फ्लैग) -फरार आरोपी विकास, तेज प्रताप व वेद प्रकाश की कुर्की जब्ती आज, पुलिस लेगी वारंटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा मानगो मंडल का मंत्री छोटू पंड़ित उर्फ मुनीश पाठक की हत्या के मामले में पुलिस जेल में बंद चंदन कुमार व मोहन को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. दोनों ने पुलिस को बताया है कि घटना से उसका कोई लेना- देना नहीं है. घटना के समय वे दूसरी जगह पर थे. विकास तिवारी और छोटू पंडित के बीच रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. इधर, पुलिस की जांच में कुछ लोगों का नाम सामने आया है. पुलिस राजू गुप्ता की तलाश कर रही है. हालांकि छोटू के परिजनों द्वारा दर्ज कराये गये मामले में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जिसमें विकास तिवारी, तेज प्रताप सिंह, वेद प्रकाश, मोहन व चंदन का नाम है. जांच में पुलिस को पता चला है कि विकास के साथ राज भी था. इसकी पुष्टि पुलिस को स्थानीय लोगों ने भी की है. मालूम हो कि 29 अक्तूबर की शाम साढ़े चार बजे छोटू पंडित को घर से कुछ दूरी पर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में मानगो थाना में छोटू के बड़े भाई मनीष पाठक के बयान पर विकास, तेज प्रताप, वेद प्रकाश, मोहन व चंदन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस से सभी को कोर्ट से वारंट निर्गत कर लिया था. कुर्की जब्ती का वारंट पुलिस सोमवार को लेगी. मोहन व चंदन ने 31 अक्तूबर को कोर्ट में सरेंडर किया था. पुलिस की टीम फरार आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर छापामारी कर रही है. पुलिस ने महिला का लिया बयानइस संबंध में मानगो पुलिस ने दाईगुट्टू की एक महिला का बयान लिया है. महिला ने घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला ने पुलिस को बताया है कि विकास ने गोली मारी और उसके साथ वहां सब्जी वाले का बेटा भी था. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से महिला का नाम गुप्त रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें