एनआइटी में शुरू होगी एमबीए की पढ़ाई

एनआइटी में शुरू होगी एमबीए की पढ़ाई (एनआइटी व प्रो रामबाबू कोदाली की फाइल फोटो)फ्लैग::: वर्ष 2018-19 तक खुलेंगे चार नये विभागलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरआदित्यपुर स्थित एनआइटी जमशेदपुर में आगामी वर्षों में नये कोर्सेज की शुरुआत करने की योजना है. इसके तहत संस्थान में चार नये विभाग खुलेंगे, जिनमें फायनेंशियल इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट डिजाइन एंड डेवलपमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 9:42 PM

एनआइटी में शुरू होगी एमबीए की पढ़ाई (एनआइटी व प्रो रामबाबू कोदाली की फाइल फोटो)फ्लैग::: वर्ष 2018-19 तक खुलेंगे चार नये विभागलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरआदित्यपुर स्थित एनआइटी जमशेदपुर में आगामी वर्षों में नये कोर्सेज की शुरुआत करने की योजना है. इसके तहत संस्थान में चार नये विभाग खुलेंगे, जिनमें फायनेंशियल इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंजीनियरिंग, सस्टेनेबल इंजीनियरिंग और एमबीए शामिल है. यह प्रस्ताव संस्थान के विजन 2022 में शामिल है, जिसमें कॉलेज के चहुंमुखी विकास की कई योजनाएं हैं. माना जा रहा है कि संस्थान में वर्ष 2018-19 तक इन चारों विभागों की शुरुआत के साथ ही संबंधित विषयों की भी पढ़ाई आरंभ हो जायेगी. इससे पूर्व संस्थान की आधारभूत संरचना को बेहतर व संसाधनों से परिपूर्ण किया जा रहा है. इसके पूर्व चारों कोर्स के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना तैयार की जानी है. इसके आरंभ होने से पर्याप्त संख्या में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.कोट————-संस्थान के विजन 2022 के तहत चार नये विभागों की शुरुआत करने की योजना है. इसके लिए आधारभूत संरचरना व संसाधन आवश्यक हैं. इस पर हम योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं. वर्ष 2018-19 तक इन विभागों के शुरू होने की उम्मीद है. इसमें फायनेंशियल इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट डिजाइन एंड डेवलपमेंट, सस्टेनेबल इंजीनियरिंग और एमबीए शामिल हैं.-डॉ रामबाबू कोदाली, (निदेशक) एनआइटी जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version