भालो कोरे बाजाओ रे दो तारा…
भालो कोरे बाजाओ रे दो तारा…(फोटो मनमोहन)फ्लैग::: सबुज कल्याण संघ टेल्को में विजया सम्मेलनीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सबुज कल्याण संघ टेल्को की ओर से रविवार शाम विजया सम्मेलनी का आयोजन किया गया. इसमें बांग्ला गायिका अोइंद्रिला ने बांग्ला रवींद्र संगीत, लोक गीत, फिल्मी गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा. इस दौरान उन्होंने साधेर लाउ […]
भालो कोरे बाजाओ रे दो तारा…(फोटो मनमोहन)फ्लैग::: सबुज कल्याण संघ टेल्को में विजया सम्मेलनीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सबुज कल्याण संघ टेल्को की ओर से रविवार शाम विजया सम्मेलनी का आयोजन किया गया. इसमें बांग्ला गायिका अोइंद्रिला ने बांग्ला रवींद्र संगीत, लोक गीत, फिल्मी गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा. इस दौरान उन्होंने साधेर लाउ बानाइलो मोरो बोइरागी…, भालो कोरो बाजाअो रे दो तारा सुंदरी कमला नाचे…, एेक टुकु छोआं लागे एेक टुकु कथा सुने…जैसे गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में अोइंद्रिला ने कहा जमशेदपुर से उनका गहरा संबंध रहा है. खासतौर पर सबुज कल्याण संघ में जब भी उनका कार्यक्रम होता है, शहरवासियों की भीड़ उन्हें अपनेपन का एहसास दिलाती है. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के महासचिव मिथिलेष घोष ने विजय धर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.