जुगसलाई : नाबालिग के साथ दुष्कर्म, गिरफ्तार
जुगसलाई : नाबालिग के साथ दुष्कर्म, गिरफ्तारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी में रविवार को 13 वर्षीय आशा परवीन (काल्पनिक नाम) के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया. उसके परिवार वालों ने युवक को पकड़ा, उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. रात साढ़े दस बजे तक थाना में पंचायती करने के बाद युवक शादी के […]
जुगसलाई : नाबालिग के साथ दुष्कर्म, गिरफ्तारवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी में रविवार को 13 वर्षीय आशा परवीन (काल्पनिक नाम) के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया. उसके परिवार वालों ने युवक को पकड़ा, उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. रात साढ़े दस बजे तक थाना में पंचायती करने के बाद युवक शादी के लिए तैयार हो गया. इसके बाद आशा के परिजनों ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और दोनों पक्ष के लोग लौट गये. पुलिस के मुताबिक आशा दिन में घर पर थी. अपराह्न तीन बजे पड़ोसी युवक उसे रोटी पकाने के बहाने बुलाकर अपने घर ले गया. वहां कमरा बंद कर शारीरिक संबंध बनाया. एक घंटे तक आशा के घर नहीं लौटने पर परिवार वाले खोजने युवक के घर पहुंच गये. दरवाजा नहीं खोलने पर परिजन चिटकनी तोड़कर अंदर घुसे. इसके बाद आशा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी.