टीएमएच में पाइप काटते एक धराया (फोटो है)
टीएमएच में पाइप काटते एक धराया (फोटो है)जमशेदपुर: टीएमएच में बर्न यूनिट के पास पाइप काटते हुए युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. युवक का नाम राजू मुखी है और वह धातकीडीह का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक घटना रात 11.30 बजे की […]
टीएमएच में पाइप काटते एक धराया (फोटो है)जमशेदपुर: टीएमएच में बर्न यूनिट के पास पाइप काटते हुए युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. युवक का नाम राजू मुखी है और वह धातकीडीह का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक घटना रात 11.30 बजे की है. राजू मुखी पाइप काट रहा था. सुरक्षाकर्मियों ने देखा तो वह पानी टंकी के उपर चढ़ गया था. बाद में उसे उतरवाया गया. राजू ने पुलिस को बताया कि घर में झगड़ा होने के बाद वह अस्पताल के अंदर घुस गया और पाइप के पास खड़ा था.