सुपवाईजरों को भी मिले ओवरटाईम : कृष्णा सिंह

सुपवाईजरों को भी मिले अोवरटाईम : कृष्णा सिंहजमशेदपुर : भारतीय मजदूर संघ के नेता कृष्णा सिंह ने उप श्रमायुक्त को पत्र लिखकर मांग किया है कि जिले के सभी कंपनी में कार्यरत स्थायी मजदूर व सुपरवाइजरों को अोवरटाईम दिलवाया जाये. उन्होंने कहा है कि कंपनी में ठेकेदार व प्रबंधन अोवरटाईम की जगह अोवर स्टे दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 2:35 AM

सुपवाईजरों को भी मिले अोवरटाईम : कृष्णा सिंहजमशेदपुर : भारतीय मजदूर संघ के नेता कृष्णा सिंह ने उप श्रमायुक्त को पत्र लिखकर मांग किया है कि जिले के सभी कंपनी में कार्यरत स्थायी मजदूर व सुपरवाइजरों को अोवरटाईम दिलवाया जाये. उन्होंने कहा है कि कंपनी में ठेकेदार व प्रबंधन अोवरटाईम की जगह अोवर स्टे दे रहे हैं जिसे अौचक निरीक्षण कर जांच करते हुए अोवरटाईम दिलवाया जाये. उन्होंने कहा कि अोवरटाईम का पैसा बैंक के माध्यम से कर्मचारियों के बैंक खाते में भेजा जाये ताकि किसी तरह की अनियमितता नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version