जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान में रविवार को स्टेट बैंक अॉफ इंडिया (एसबीआइ) का दाे दिवसीय कार लाेन मेला शुरू हुआ. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महताे ने फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया. पहले दिन 26 वाहनाें की स्पॉट डिलिवरी दी गयी, जबकि 300 गाड़ियाें को फाइनांस करने का लक्ष्य रखा गया है.
एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय प्रकाश ने बताया कि हमारा प्रयास है कि मेले से लोन पर कार लेने के इच्छुक हर व्यक्ति की इच्छा पूरी हो. कुछ जरूरी प्रक्रिया के बाद मेले से लोन पर वाहन प्राप्त किया जा सकता है. इस दाैरान किसी तरह की कोई प्राेसेसिंग फीस नहीं ली जायेगी. मेला के दाैरान वाहन लेनेवालाें काे बैंक की आेर से बुकिंग आैर डिलिवरी समेत दाे गिफ्ट प्रदान किये जायेंगे. इसके अलावा डीलर द्वारा भी अलग से गिफ्ट दिया जायेगा. मेला के दाैरान टेस्ट ड्राइव की सुविधा भी दी जा रही है.
मेला में मौजूद थे : सीबीके सिंह, एजीएम एके जैन, एसके मैती, बीके रथ, आरके वर्मा, मनाेज कुमार, राजीव, संजय कुमार झा समेत कई शाखाओं के प्रबंधक.
महिलाओं को 9.8, पुरुषों को 9.85 प्रतिशत ब्याज दर
मेला के दाैरान वाहन बुक करानेवाले काे एसबीआइ द्वारा सबसे कम रेट पर महिलाओं के लिए 9.8 प्रतिशत आैर पुरुष के लिए 9.85 प्रतिशत ब्याज दर के साथ फाइनांस पर वाहन उपलब्ध कराया जायेगा. संजय प्रकाश ने बताया कि मेला के दाैरान डाॅक्यूमेंट्स संबंधी प्रक्रिया काे पूरा करने के बाद अॉन स्पॉट फाइनांस किया जायेगा.