60 लाख के पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार

जमशेदपुर: शहर में अवैध पटाखों की अब तक की सबसे बड़ी खेप जिला प्रशासन ने मंगलवार को जुगसलाई के रितेश गुलाटी के गोदाम से जब्त की है. जब्त पटाखों की कीमत 60 लाख रुपये से अधिक है. 150 से अधिक काटरून में इन पटाखों को रखा गया था. जब्त पटाखा पुलिस दो ट्रक से ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 9:07 AM

जमशेदपुर: शहर में अवैध पटाखों की अब तक की सबसे बड़ी खेप जिला प्रशासन ने मंगलवार को जुगसलाई के रितेश गुलाटी के गोदाम से जब्त की है. जब्त पटाखों की कीमत 60 लाख रुपये से अधिक है.

150 से अधिक काटरून में इन पटाखों को रखा गया था. जब्त पटाखा पुलिस दो ट्रक से ले गयी. रितेश गुलाटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस-प्रशासन अब तक जुगसलाई से 80 लाख रुपये के अवैध पटाखे जब्त कर चुकी है.

गुप्त सूचना पर छापामारी
मंगलवार को जुगसलाई नगरपालिका के बगल में स्थित जीतू सिंह के दो मंजिला मकान में अवैध पटाखा की बड़ी खेप होने की सूचना पर एसडीओ प्रेम रंजन, डीएसपी कन्हैया उपाध्याय ने संयुक्त छापामारी की. टीम को देखकर पटाखा कारोबारी रितेश गुलाटी गोदाम में ताला लगा कर फरार हो गये. हालांकि बाद में पुलिस के बुलाने उन्हें आना पड़ा. जीतू सिंह के जिस मकान में छापामारी हुई उसके ग्राउंड फ्लोर में ट्रांसपोर्ट का ऑफिस जबकि पहले फ्लोर को रितेश गुलाटी किराये में लेकर गोदाम के रूप में प्रयोग करता था.

Next Article

Exit mobile version