जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीनस्थत शहर के चार कॉलेजों में नेशनल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है. प्रोग्राम (कोर्स) का संचालन टाटा इंस्टीटय़ूट ऑफ सोशल साइंसेज (टिस) करेगा.
इसके लिए केयू में टिस के साथ बैठक हुई, जिसमें शहर स्थित चारों कॉलेज के प्राचार्यो ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. इससे पूर्व गत माह विश्वविद्यालय के साथ भी एमओयू हो चुका है. प्रोग्राम के तहत कक्षाएं नवंबर के तीसरे सप्ताह से आरंभ होंगी. 10 नवंबर को कॉलेज खुलने के साथ कोर्स के लिए विद्यार्थियों का चयन होगा.
कोर्स सेमेस्टर सिस्टम होगी. प्रोग्राम का लाभ संबंधित कॉलेजों की एनएसएस इकाइयों से जुड़े विद्यार्थियों को ही मिलेगा. बैठक में कुलपति डॉ सलिल कुमार रॉय, प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती, कुलसचिव डॉ डीएन महतो, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ सुनीत कुमार, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके दास, वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ सुमिता मुखर्जी, ग्रेजुएट कॉलेज की डॉ उषा शुक्ल, एलबीएसएम कॉलेज के डॉ एके वर्मा, डॉ विनोद कुमार, डॉ कंचन बाला, टिस की ओर से प्रोग्राम ऑफिसर प्रो रोहित जैन, लियन चिन डॉ, प्रदीप कुमार, चार्लीस किंडो, बेक ब्रूली, एवं अन्य उपस्थित थे. उक्त चारों कॉलेज के प्राचार्य-प्रभारी प्राचर्यो ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये.