35 फीसदी कर्मियों ने नक्शा जमा नहीं कराया

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कई कर्मचारियों ने अब तक क्वार्टर का नक्शा या उससे संबंधित दस्तावेज व जानकारी जमा नहीं करायी है. अब भी करीब 35 फीसदी कर्मचारियों ने नक्शा जमा नहीं कराया है. कंपनी प्रबंधन द्वारा पूर्व में जारी सकरुलर के मुताबिक, एक नवंबर तक कर्मचारियों को अपने क्वार्टर का नक्शा व सभी दस्तावेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 9:08 AM

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कई कर्मचारियों ने अब तक क्वार्टर का नक्शा या उससे संबंधित दस्तावेज व जानकारी जमा नहीं करायी है. अब भी करीब 35 फीसदी कर्मचारियों ने नक्शा जमा नहीं कराया है. कंपनी प्रबंधन द्वारा पूर्व में जारी सकरुलर के मुताबिक, एक नवंबर तक कर्मचारियों को अपने क्वार्टर का नक्शा व सभी दस्तावेज जमा कराने हैं. नक्शा जमा होने के बाद प्रबंधन कोई फैसला लेगा. वहीं, यह भी तय किया गया है कि जो लोग दस्तावेज या नक्शा जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ऊहापोह की स्थिति
क्वार्टर एक्सटेंशन के मामले में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. इस मसले पर टाटा वर्कर्स यूनियन ने रुख स्पष्ट नहीं किया है, वहां राजनीति जारी है. उधर, कंपनी प्रबंधन ने भी कोई जानकारी नहीं दी है और न ही कोई नया सकरुलर जारी किया है. इससे कर्मचारी काफी परेशान हैं.

अध्यक्ष के कारण हुआ नुकसान : कमेटी मेंबर
टाटा वर्कर्स यूनियन के विपक्ष के कमेटी मेंबरों की बैठक हुई. इसमें कहा गया कि प्रबंधन ने अध्यक्ष को दिखाकर सकरुलर जारी किया था. इस मसले पर मजदूर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अध्यक्ष के कारण ही मजदूरों का नुकसान हो रहा है. बैठक में संजीव सिंह, मोहम्मद सागीर, संजीव मुखी, दुलाल दास, पप्पू सिंह, अश्विनी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version