छोटू पंडित हत्याकांड : आज कुर्की का वारंट लेगी पुलिस

विकास, तेजू व वेद के घर पर इश्तेहार चिपकाया दिनभर बनी रही तेजू व वेद के कोर्ट में सरेंडर की अफवाह जमशेदपुर. मानगो दाईगुट्टू में भाजपा नेता छोटू पंडित की हत्या मामले में फरार आरोपी विकास तिवारी, तेज प्रताप सिंह और वेद प्रकाश के घर पर सोमवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. कोर्ट से इश्तेहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 4:17 AM

विकास, तेजू व वेद के घर पर इश्तेहार चिपकाया

दिनभर बनी रही तेजू व वेद के कोर्ट में सरेंडर की अफवाह

जमशेदपुर. मानगो दाईगुट्टू में भाजपा नेता छोटू पंडित की हत्या मामले में फरार आरोपी विकास तिवारी, तेज प्रताप सिंह और वेद प्रकाश के घर पर सोमवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. कोर्ट से इश्तेहार जारी होने के बाद अनुसंधानकर्ता दारोगा एसएस राम तीनों के घर पहुंचे और मेनगेट पर इश्तेहार चिपकाया.

इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास किया. दारोगा एसएस राम ने लोगों को बताया कि कुर्की जब्ती के पहले इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया पुलिस करती है. पुलिस मंगलवार को तीनों के खिलाफ शपथ पत्र बना कर कोर्ट में पेश कर कुर्की जब्ती का वारंट लेगी.

वहीं दूसरी ओर पुलिस को सूचना थी कि सोमवार को वेद प्रकाश और तेज प्रताप सिंह सरेंडर करेंगे, लेकिन देर शाम तक किसी ने सरेंडर नहीं किया. पुलिस तीनों की तलाश में कई जगहों पर छापामारी कर रही है. सोमवार को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने फरार आरोपियों का कुर्की वारंट के संबंध में थाना प्रभारी को तलब किया.

Next Article

Exit mobile version