कोल्हान में नये स्टील प्लांट और खदान का विरोध -जेडीपी व सेंगेल अभियान की चाईबासा में जनसभा कल (फ्लैग)-झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी समेत कई नेता करेंगे शिरकत जमशेदपुर. कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र में स्टील प्लांट, खदान, डैम आदि के निर्माण से विस्थापन-पलायन को बढ़ावा मिलेगा. इसके खिलाफ पांच नवंबर को चाईबासा में रैली व जनसभा आयोजित की जा रही है. झारखंड दिशोम पार्टी (जेडीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जनसभा में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इसके अलावा विधायक दीपक बिरूआ, सांसद लक्ष्मण गिलुवा और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को भी आमंत्रित किया गया है. श्री मुर्मू ने कहा कि जेडीपी की मांग है कि स्थापना दिवस (15 नवंबर) तक राज्य सरकार स्थानीयता घोषित करे या फिर प्रखंडवार बहाली का रास्ता अपनाये, जिससे न खतियान का झंझट, न आधार वर्ष की परेशानी हो. उन्होंने कहा कि राज्य में पेसा कानून के तहत पंचायत चुनाव पूर्णत: संवैधानिक है. इसमें झारखंड के लोगों को हिस्सा लेना चाहिए.सिर्फ बिरसा मुंडा व सिदो-कान्हू हो सकते हैं झारखंड के ब्रांड सालखन मुर्मू ने कहा कि रघुवर सरकार ने झारखंड को उद्योगपतियों के हाथों सौंपने का मन बना लिया है. यह आदिवासी और मूलवासियों के हितों के खिलाफ है. झारखंड का ब्रांड कोई उद्योग समूह नहीं बल्कि सिर्फ बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हू हो सकते हैं. जेडीपी और आदिवासी सेंगेल अभियान झारखंडी जन को एकजुट कर आबुआ दिशुम रे अाबुआ राज को धरातल पर उतारेगा. पांच नवंबर को चाईबासा में आयोजित रैली से इसका उलगुलान किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोल्हान में नये स्टील प्लांट और खदान का विरोध
कोल्हान में नये स्टील प्लांट और खदान का विरोध -जेडीपी व सेंगेल अभियान की चाईबासा में जनसभा कल (फ्लैग)-झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी समेत कई नेता करेंगे शिरकत जमशेदपुर. कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र में स्टील प्लांट, खदान, डैम आदि के निर्माण से विस्थापन-पलायन को बढ़ावा मिलेगा. इसके खिलाफ पांच नवंबर को चाईबासा में रैली व जनसभा आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement