गरम के साथ-साथ फैशनेबल भी
गरम के साथ-साथ फैशनेबल भीकीमत : 600 रुपये से शुरू खासियत : यूनिक फैब्रिक से की गयी है डिजाइनिंगविंटर के लिए खास श्रग मार्केट में आये हैं. इसे लड़कियां फैशनेबल टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं. इस श्रग को वुलेन फैब्रिक से तैयार किया गया है. इसके कारण इसे कैरी करने से गर्माहट का […]
गरम के साथ-साथ फैशनेबल भीकीमत : 600 रुपये से शुरू खासियत : यूनिक फैब्रिक से की गयी है डिजाइनिंगविंटर के लिए खास श्रग मार्केट में आये हैं. इसे लड़कियां फैशनेबल टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं. इस श्रग को वुलेन फैब्रिक से तैयार किया गया है. इसके कारण इसे कैरी करने से गर्माहट का एहसास होता है. यह श्रग दो अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशन के साथ प्रिंट ऑप्शन में भी मौजूद है. देखने में यह काफी चमकदार है. असल में इसे खास वुलेन मटेरियल से तैयार किया गया है. इसके कारण इसकी शाइनिंग देखने लायक है. वहीं, अन्य मैटेरियल्स की तुलना में यह लाइट वेट भी है.