कोल्हान : तीनों डीसी की बैठक आज
कोल्हान : तीनों डीसी की बैठक आज जमशेदपुर. जिले के गहन उग्रवाद प्रभावित कोर क्षेत्र में विकास व सुरक्षा संबंधी कार्य योजना आदि को लेकर कोल्हान स्तरीय बैठक बुधवार को चाईबासा में होगी. बैठक दोपहर ढ़ाई बजे से होगी. बैठक में तीनों जिलों के डीसी भाग लेंगे. यहां उग्रवाद प्रभावित कोर क्षेत्र में विकास एवं […]
कोल्हान : तीनों डीसी की बैठक आज जमशेदपुर. जिले के गहन उग्रवाद प्रभावित कोर क्षेत्र में विकास व सुरक्षा संबंधी कार्य योजना आदि को लेकर कोल्हान स्तरीय बैठक बुधवार को चाईबासा में होगी. बैठक दोपहर ढ़ाई बजे से होगी. बैठक में तीनों जिलों के डीसी भाग लेंगे. यहां उग्रवाद प्रभावित कोर क्षेत्र में विकास एवं सुरक्षा संबंधी कार्य योजना एवं क्रियान्वयन पेयजल एवं स्वच्छता पर चर्चा होगी. वहीं सुरक्षा फ्लैगशिप योजना, विकास, राजस्व, नीलामपत्रवाद, विद्युत, शिक्षा आदि पर बैठक की जायेगी.