राजकीय मवि जयकन : सेवानिवृत्त शक्षिक की विदाई (फोटो : 3 आरएम-1 व 2)
राजकीय मवि जयकन : सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई (फोटो : 3 आरएम-1 व 2)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगम्हरिया स्थित राजकीय मध्य विद्यालय जयकन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में स्कूल के सेवानवृत्त शिक्षक सलिल कुमार मंडल को भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह में मुख्य अतिथि स्थानीय आरइओ संगीता सहाय ने श्री मंडल के 33 […]
राजकीय मवि जयकन : सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई (फोटो : 3 आरएम-1 व 2)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगम्हरिया स्थित राजकीय मध्य विद्यालय जयकन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में स्कूल के सेवानवृत्त शिक्षक सलिल कुमार मंडल को भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह में मुख्य अतिथि स्थानीय आरइओ संगीता सहाय ने श्री मंडल के 33 वर्षों के कार्यकाल को सराहनीय बताया. स्कूल के प्रधानाध्यापक वाल्मिकी ठाकुर ने उपहार भेंट किये. वहीं बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस मौके पर शैलेंद्र कुमार, अजय मंडल, यशोदा महतो,रंजना,माणिक हांसदा, राजीव रंजन, अगजाधर बैठा, सरला महतो, बंकिम दास, मिथिलेश कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षाकाएं मौजूद थे.