एसडीएसएम : कोलाज से दिया पर्यावरण संरक्षण पर बल
एसडीएसएम : कोलाज से दिया पर्यावरण संरक्षण पर बल फोटो एसडीएसएम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम में कोलाज मेकिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें छठी से लेकर बारहवीं तक के कुल 75 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक कराना और […]
एसडीएसएम : कोलाज से दिया पर्यावरण संरक्षण पर बल फोटो एसडीएसएम नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम में कोलाज मेकिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें छठी से लेकर बारहवीं तक के कुल 75 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक कराना और इको फ्रेंडली वातावरण तैयार करने में अपनी सहभागिता निभाना था. प्रतियोगिता को तीन समूहों में क्लास के अनुसार बांटा गया था. बच्चों ने विषय के आधार पर एक से बढ़कर एक कलाकृतियां बनायीं अौर अपनी प्रतिभा के साथ ही सोच को प्रदर्शित किया. निर्णायक के रूप में मीरा पाल (संयोजिका अंग्रेजी विभाग) व उर्वशी ठाकुर (संयोजिका समान्य ज्ञान विभाग) उपस्थित थीं. क्लास : विजेता 6, 7 अौर 7 सी : सलोनी सिंह, सृष्टि सिंह, अंकाक्षा सिंह, दीप्रीत सिंह, ललन किशोर 8, 9, 8 बी : अंजलि दास, अानंदिता घोष, सविता तियू, प्रणव कुमार, तन्मय दास10,11,12 वीं : आदर्श राज, रिया कुमारी, सिद्धार्थ कुमार, तमन्ना सिंह, स्वेता कुमारी