पीजी भूगोल के 32 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी
पीजी भूगोल के 32 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी-प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट के अंक जोड़े बगैर ही पहले जारी हुआ था रिजल्ट-छात्र संघ के अल्टीमेटम के बाद विवि ने अंक जोड़कर प्रकाशित कियालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय ने मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के पीजी भूगोल के 32 परीक्षार्थियों का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है. सभी ने […]
पीजी भूगोल के 32 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी-प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट के अंक जोड़े बगैर ही पहले जारी हुआ था रिजल्ट-छात्र संघ के अल्टीमेटम के बाद विवि ने अंक जोड़कर प्रकाशित कियालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय ने मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के पीजी भूगोल के 32 परीक्षार्थियों का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है. सभी ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है. रिजल्ट आने के बाद कॉलेज में छात्रों ने लड्डू बांटे. साथ ही इस सफलता का श्रेय कॉलेज छात्र संघ को दिया. गौरतलब है कि प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट के अंक जोड़े बगैर ही इन परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया था. छात्र संघ द्वारा इस मामले को उठाते हुए 24 घंटे का समय दिया गया था. उसके बाद विवि ने उक्त अंक जोड़कर इन परीक्षार्थियों के रिजल्ट की घोषणा की. इसमें कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक, जेसीएम के पवन सिंह, मो सरफराज, जितेंद्र कुमार, गणेश गोराई, जाकिर, राकेश, सुजीत सिंह, शताब्दी, शाहजहान, सबिहा सुल्ताना, शिल्पा व अन्य की सराहनीय भूमिका रही.