नरभेराम : गरीब बच्चों में बांटेंगे खुशियां
नरभेराम : गरीब बच्चों में बांटेंगे खुशियां फोटो हैरी संवाददाता, जमशेदपुर नि:शुक्त बच्चों के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था जीविका की अोर से नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल कैंपस में एक स्टॉल लगाया गया. दीवाली के मौके पर लगाये गये स्टॉल में स्टाइलिश दीया के साथ ही दीवाले के दौरान घरों को सजाने कि लिए […]
नरभेराम : गरीब बच्चों में बांटेंगे खुशियां फोटो हैरी संवाददाता, जमशेदपुर नि:शुक्त बच्चों के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था जीविका की अोर से नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल कैंपस में एक स्टॉल लगाया गया. दीवाली के मौके पर लगाये गये स्टॉल में स्टाइलिश दीया के साथ ही दीवाले के दौरान घरों को सजाने कि लिए उपयोग में आने वाली कई चीजों को बेचा गया. इस पैसे का उपयोग नि:शक्त बच्चों के बीच किया जायेगा. स्कूल के इंट्रैक्टिव क्लब अौर सोशल क्लब से जुड़े विद्यार्थियों ने इसमें मुख्य भूमिका निभाया. फोटो प्रभात खबर लाइफ