रेलवे फूट ओवर ब्रिज के बगल से आज हटेगा अतक्रिमण

रेलवे फूट ओवर ब्रिज के बगल से आज हटेगा अतिक्रमणजमशेदपुर सीओ, आरपीएफ, बागबेड़ा, परसुडीह, जुगसलाई पुलिस पदाधिकारी व फोर्स तैनातवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई संकटा सिंह पेट्रोल पंप के समीप से अौर जुगसलाई बर्मामाइंस ओवर ओवर ब्रिज समेत आस-पास के सब्जी व अन्य दुकानों को बुधवार को हटाया जायेगा. इसे लेकर धालभूम एसडीओ ने बतौर दंडाधिकारी जमशेदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 10:11 PM

रेलवे फूट ओवर ब्रिज के बगल से आज हटेगा अतिक्रमणजमशेदपुर सीओ, आरपीएफ, बागबेड़ा, परसुडीह, जुगसलाई पुलिस पदाधिकारी व फोर्स तैनातवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई संकटा सिंह पेट्रोल पंप के समीप से अौर जुगसलाई बर्मामाइंस ओवर ओवर ब्रिज समेत आस-पास के सब्जी व अन्य दुकानों को बुधवार को हटाया जायेगा. इसे लेकर धालभूम एसडीओ ने बतौर दंडाधिकारी जमशेदपुर सीओ की तैनाती की है. इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे सुरक्षा विशेष बल के अलावा बागबेड़ा, परसुडीह, जुगसलाई थाना के पुलिस पदाधिकारी, फोर्स की प्रतिनियुक्त की गयी है. गौरतलब हो कि टाटा रेल प्रशासन ने जुगसलाई फूट ओवर ब्रिज अौर आस-पास के इलाके से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे के लैंड जोनल ठेकेदार डी खान को काम सौंपा है. उन्हें पर्याप्त संख्या में बुलडोजर व लॉजिस्टक की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. रेलवे : छापामारी में 52 पकड़ायेजमशेदपुर : रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को विशेष छापेमारी कर रेलवे कानून तोड़ने वाले 52 लोगों को पकड़ा. सभी को टाटा रेल कोर्ट में प्रस्तुत किया. आर्थिक दंड चुकाने पर सभी को रिहा किया गया.

Next Article

Exit mobile version