हॉलमार्क देख खरीदें सोना-चांदी

हॉलमार्क देख खरीदें सोना-चांदीआभूषणों के कारोबारियों पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की पैनी नजर (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सोना,चांदी की खरीदारी में ग्राहकों के साथ धोखा न हो, इसको लेकर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआइएस) की ओर से कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. ऐसे स्वर्ण व्यवसायियों का पता लगाया जा रहा है, जो मानक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 10:11 PM

हॉलमार्क देख खरीदें सोना-चांदीआभूषणों के कारोबारियों पर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की पैनी नजर (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सोना,चांदी की खरीदारी में ग्राहकों के साथ धोखा न हो, इसको लेकर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआइएस) की ओर से कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. ऐसे स्वर्ण व्यवसायियों का पता लगाया जा रहा है, जो मानक का उल्लंघन कर रहे हैं या करने की योजना बना रहे हैं. इसको लेकर ग्राहकों को भी अलर्ट किया गया है. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआइएस) की जमशेदपुर इकार्इ इस पर नजर रखती है. इसको लेकर राज्य भर से सूचना संग्रहित की जा रही है. आम ग्राहक जानना चाहे कि वे हॉलमार्क वाले गहने कहां से खरीदे तो बीआइएस के अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहां जानकारी मिलेगी कि कौन-कौन से दुकानदार है, जो हॉलमार्क का लाइसेंस ले चुके हैं. खरीदारी से पहले जरूर परखें : बीआइएसबीआइएस के प्रमुख व वैज्ञानिक जेए सिद्दिकी ने बताया कि हॉलमार्क की लगातार जांच की जाती है. क्वालिटी की भी जांच की जाती है. जो लोग लाइसेंस लेते हैं, वे क्वालिटी मेंटेन करते हैं. लेकिन सचेत रहना भी जरूरी है. जहां से सोना खरीदें, यह सुनिश्चित कर लें कि वह हॉलमार्क लाइसेंस वाली दुकान अवश्य हो.

Next Article

Exit mobile version