पटाखा अवैध बक्रिी रोकने को दो टीमें गठित
पटाखा अवैध बिक्री रोकने को दो टीमें गठित जमशेदपुर : शहर में बिना लाइसेंस और सुरक्षा के पटाखा बेचने वालों व चाइनीज पटाखा बिक्री रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर दो टीम का गठन किया गया है. दोनों टीम गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी करेगी. अस्थायी पटाखा का लाइसेंस के लिए मंगलवार को अंतिम दिन […]
पटाखा अवैध बिक्री रोकने को दो टीमें गठित जमशेदपुर : शहर में बिना लाइसेंस और सुरक्षा के पटाखा बेचने वालों व चाइनीज पटाखा बिक्री रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर दो टीम का गठन किया गया है. दोनों टीम गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी करेगी. अस्थायी पटाखा का लाइसेंस के लिए मंगलवार को अंतिम दिन कुल —- आवेदन अनुमंडल कार्यालय में जमा हुए. जिले में पटाखा बेचने का स्थायी लाइसेंस मात्र छह लोगों के पास है.