पंचायत चुनाव : प्रशिक्षण में अनुपस्थित 180 कर्मियों काे शोकॉज संवाददाता, जमशेदपुरएक्सएलआरआइ सभागार और सिदगोड़ा टाउन हाल में पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 180 मतदान कर्मियों को शोकॉज किया गया है. प्रशिक्षण के दौरान मतदानकर्मियों को बताया गया कि बूथ पर मतदान की तैयारी मतदान से एक घंटा पहले शुरू कर लेनी है. मतदान सुबह 7.00 बजे से होना है. एक्सएलआरआइ में जिला पंचायत राज कार्यालय में तैनात प्रखंड पंचायत राज अधिकारी डा. रजनीकांत मिश्रा ने ट्रेनिंग दी. मतदाता मतदान केंद्र में घुसते ही पहले मतदान अधिकारी (पी वन) के पास जायेंगे. वह मतदाता सूची में नाम रेखांकित कर उसकी बाएं हाथ की अंगुली पर अमिट स्याही लगायेंगे. द्वितीय मतदान अधिकारी के पास ग्राम पंचायत सदस्य और मुखिया पद के मतपत्र होंगे. मतपत्र मतदाता को उपलब्ध कराने के बाद पी टू मतपत्र के प्रतिपर्ण पर मतदाता का दस्तखत या अंगूठा निशान लेंगे. जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति के मतपत्र तृतीय मतदान अधिकारी के पास रहेगा. पी थ्री अमिट स्याही का निशान देखकर मतदाता को पंचायत समिति सदस्य पद और जिला परिषद सदस्य पद के मतपत्र देकर उसका दस्तखत या अंगूठा का निशान लेगा. अगर कोई मतदाता दस्तखत करने या अंगूठा निशान लगाने से मना करता है,तो उसे मतपत्र नहीं दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
पंचायत चुनाव : प्रशक्षिण में अनुपस्थित 180 कर्मियों को शोकॉज
पंचायत चुनाव : प्रशिक्षण में अनुपस्थित 180 कर्मियों काे शोकॉज संवाददाता, जमशेदपुरएक्सएलआरआइ सभागार और सिदगोड़ा टाउन हाल में पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 180 मतदान कर्मियों को शोकॉज किया गया है. प्रशिक्षण के दौरान मतदानकर्मियों को बताया गया कि बूथ पर मतदान की तैयारी मतदान से एक घंटा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement