मेहनताना के लिए प्रखंड परिसर में हंगामा
मेहनताना के लिए प्रखंड परिसर में हंगामा जमशेदपुर. जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में पंचायत चुनाव को देखते हुए मतपेटियों की साफ-सफाई की जा रही है. स्थानीय 20 युवकों को भी इस काम में लगाया गया था. सोमवार की शाम ठेकेदार ने युवकों ने मेहनताना नहीं दिया. इसपर युवकों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में […]
मेहनताना के लिए प्रखंड परिसर में हंगामा जमशेदपुर. जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में पंचायत चुनाव को देखते हुए मतपेटियों की साफ-सफाई की जा रही है. स्थानीय 20 युवकों को भी इस काम में लगाया गया था. सोमवार की शाम ठेकेदार ने युवकों ने मेहनताना नहीं दिया. इसपर युवकों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में हंगामा किया और प्रखंड के मुख्य गेट को बंद कर धरना पर बैठ गये. सभी मजदूर खासमहल- गोलपहाड़ी के रहने वाले हैं. इसी में से गोलू कुमार ने बताया कि वह कॉलेज का छात्र है. पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए वह पिछले दो सप्ताह से अपने दोस्तों के साथ मतपेटियों को साफ करने का काम कर रहा है. उसने बताया कि गौतम नामक एक व्यक्ति ने उन्हें काम पर लगाया था. इसलिए वे उनसे मजदूरी मांगने लगे तो उसने धमकी दी. प्रखंड के हेड क्लर्क को भी इसकी जानकारी दी है. युवकों ने बताया कि वे प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलेंगे और मजदूरी देने की मांग करेंगे.