लाल बटन दबाते ही चंद मिनटों में पहुंचेगी पुलिस (मनमोहन 21)
लाल बटन दबाते ही चंद मिनटों में पहुंचेगी पुलिस (मनमोहन 21) फ्लैग- शहर के सात थाना क्षेत्र में महिला सुरक्षा के लिए शक्ति एप सेवा शुरू – एसएसपी ने सीसीआर में पेट्रोलिंग गाड़ी में लगे जीपीएस की जांच की- सात पेट्रोलिंग गाड़ियों को मिला नया मोबाइल फोन- साकची, बिष्टुपुर, सोनारी, कदमा, गोलमुरी, सिदगोड़ा व सीतारामडेरा […]
लाल बटन दबाते ही चंद मिनटों में पहुंचेगी पुलिस (मनमोहन 21) फ्लैग- शहर के सात थाना क्षेत्र में महिला सुरक्षा के लिए शक्ति एप सेवा शुरू – एसएसपी ने सीसीआर में पेट्रोलिंग गाड़ी में लगे जीपीएस की जांच की- सात पेट्रोलिंग गाड़ियों को मिला नया मोबाइल फोन- साकची, बिष्टुपुर, सोनारी, कदमा, गोलमुरी, सिदगोड़ा व सीतारामडेरा क्षेत्र में मिलेगा लाभवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमहिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस ने शक्ति एप की शुरुआत की है. स्मार्टफोन धारक के लाल बटन दबाते ही पुलिस चंद मिनटों में मदद को पहुंचेगी. पुलिस को तुरंत महिला की पहचान व लोकेशन का पता चल जायेगा. वहीं एप में दर्ज महिला के दो रिश्तेदारों को इसकी जानकारी हो जायेगी कि महिला मुसीबत में है. शहर के जिन सात थाना क्षेत्रों में जीपीएस लागू किया गया है, उसी क्षेत्र में एप का लाभ मिल सकेगा. घाटशिला की महिला भी यदि उक्त थाना क्षेत्र में किसी घटना का शिकार होती है, तो उन्हें फायदा मिलेगा. मंगलवार शाम को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने जीपीएस और शक्ति एप की जांच के लिए मॉकड्रिल कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. जीपीएस व शक्ति एप का फायदा साकची, बिष्टुपुर, सोनारी, कदमा, गोलमुरी, सिदगोड़ा व सीतारामडेरा क्षेत्र में मिल सकता है. ————-गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं शक्ति एपशक्ति एप स्टूडेंट व महिलाएं गूगल से डाउनलोड कर सकती हैं. एप में महिला व युवती को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के साथ पता और दो रिश्तेदारों का नंबर दर्ज करना होगा. एप डाउनलोड होने के बाद लाल रंग का बटन स्क्रीन पर नजर आयेगा. डीएसपी बीएन सिंह व सीसीआर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार शक्ति एप से मिल रही सूचना पर नजर रखेंगे.
