शहर में पास होने लगा जी प्लस फोर बल्डिगिं का नक्शा
शहर में पास होने लगा जी प्लस फोर बिल्डिंग का नक्शा – सरकार के आदेश पर टाटा स्टील ने शुरू की प्रक्रिया, पांच भवनों को मंजूरी मिलीक्या है पूरा मामला : टाटा लीज क्षेत्र में अब तक सिर्फ जी प्लस टू भवनों का नक्शा पारित हो रहा था. इससे विकास अवरुद्ध हो गया था. काफी […]
शहर में पास होने लगा जी प्लस फोर बिल्डिंग का नक्शा – सरकार के आदेश पर टाटा स्टील ने शुरू की प्रक्रिया, पांच भवनों को मंजूरी मिलीक्या है पूरा मामला : टाटा लीज क्षेत्र में अब तक सिर्फ जी प्लस टू भवनों का नक्शा पारित हो रहा था. इससे विकास अवरुद्ध हो गया था. काफी दिनों से जी प्लस फोर के भवन को मंजूरी देने की मांग हो रही थी. इसे देखते हुए सरकार ने आदेश दिया और जी प्लस फोर का नक्शा पारित होने लगा. कैसे होता है नक्शा पारित : टाटा लीज क्षेत्र में नक्शा पारित करने का आवेदन जमशेदपुर अक्षेस में देना होता है. इसके बाद अक्षेस इसे टाटा स्टील को फारवर्ड कर देता है, ताकि वस्तुस्थिति देखने के बाद टाटा स्टील एनओसी प्रदान करे. इसके बाद टाटा स्टील की मंजूरी मिलती है और जमशेदपुर अक्षेस की ओर से नक्शा पारित कर दिया जाता है. वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के टाटा लीज क्षेत्र में अब जी प्लस फोर (ग्राउंड समेत चार मंजिला भवन) भवन का नक्शा पारित होने लगा है. इसकी शुरुआत टाटा स्टील ने दी गयी है. ऐसे करीब पांच भवन को मंजूरी मिली है. इससे बिल्डरों व लोगों को राहत मिली है. पांच भवनों का नक्शा पास होने के बाद इसे जमशेदपुर अक्षेस के पास भेजा जायेगा. इसके बाद कार्य शुरू किया जायेगा. इसकी मांग काफी दिनों से की जा रही थी. नगर विकास विभाग के निर्देश पर टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट ने यह कदम उठाया है. भवन निर्माण की मंजूरी मिली है : स्पेशल ऑफिसरजमशेदपुर अक्षेस के स्पेशल ऑफिसर दीपक सहाय ने बताया कि भवन निर्माण को मंजूरी मिल गयी है. जी प्लस फोर को लेकर भवनों का नक्शा टाटा स्टील ने पारित कर दिया गया है. इसकी सूचना हमे दी गयी है.