केशवजी छगनलाल ज्वेलर्स दे रहा है सोना जितने का मौका फोटो शेखर के नाम से है
केशवजी छगनलाल ज्वेलर्स दे रहा है सोना जितने का मौका फोटो शेखर के नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित केशवजी छगनलाल ज्वेलर्स द्वारा स्वर्ण उत्सव का आयोजन किया गया है़ 8 नवंबर तक चलने वाले इस स्वर्णोत्सव के अवसर पर ग्राहकों को पांच लाख से ज्यादा का सोना जितने का मौका दिया जा […]
केशवजी छगनलाल ज्वेलर्स दे रहा है सोना जितने का मौका फोटो शेखर के नाम से है संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित केशवजी छगनलाल ज्वेलर्स द्वारा स्वर्ण उत्सव का आयोजन किया गया है़ 8 नवंबर तक चलने वाले इस स्वर्णोत्सव के अवसर पर ग्राहकों को पांच लाख से ज्यादा का सोना जितने का मौका दिया जा रहा है़ इसका ग्राहकों द्वारा लाभ भी उठाया जा रहा है़ इसके लिए हर सप्ताह ड्रा किया जाता है, इसमें जो भी विजेता होता है उनको सोना का सिक्का दिया जाता है़ इसमें विजेता तीन ग्राम से 100 ग्राम तक 24 ग्राम पियोर गोल्ड का सिक्का जीतने का मौका दे रहा है़ धनतेरस की भीड़ से बचने के लिए लोग पहले ही इसकी बुकिंग करा रहे है़ं धनतेरस को देखते हुए शोरूम में नये-नये स्टॉक भी मंगाये गये है़ं इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है़ इस शोरूम में हल्के ज्वेलरी भी उपलब्ध है़ दीपावली के लिए चांदी की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति भी उपलब्ध है़ स्वर्णेात्सव योजना का मेगा ड्रा दीपावली के बाद होगा़ इसके साथ ही केशव जी छगनलाल जी की कोई भी दुकान मानगो में नहीं है़ शोरूम के संचालक हितेश अडेसरा ने बताया कि मानगो में हमारी कोई शाखा नहीं है इसको देखकर किसी प्रकार से ग्राहकों को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है़