जुस्को श्रमिक यूनियन की आमसभा आजएसएल दास का होगा को-ऑप्शन, विपक्ष ने जताया विरोध (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बुधवार को उत्कल एसोसिशएन हॉल, साकची में जुस्को श्रमिक यूनियन की वार्षिक आमसभा (एजीएम) होगी. शाम चार बजे से शुरू हो रही इस आमसभा की सत्ता पक्ष की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. बताया जाता है कि आमसभा में यूनियन के महामंत्री एसएल दास का को-ऑप्शन होगा जबकि अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के प्रति कर्मचारी अपना विश्वास जाहिर करेंगे. हालांकि, यूनियन की ओर से अधिकारिक तौर पर कहा गया है कि चुनाव या किसी के को-ऑप्शन का कोई एजेंडा नहीं है. एजेंडा के मुताबिक, आमसभा के दौरान एकाउंट पास कराने, ग्रेड रिवीजन के साथ- साथ अन्य उपलब्धियों पर चर्चा के साथ आगे की रणनीति तय की जायेगी. दूसरी ओर, संभावना जतायी जा रही है कि एसएल दास का को-ऑप्शन भी होगा. चूंकि, जुस्को श्रमिक यूनियन में संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, इस कारण ऐसा किया जा सकता है. यूनियन के महासचिव एसएल दास 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो गये. रिटायर होने के बाद जुस्को श्रमिक यूनियन के महासचिव के पद पर अब वे कैसे बने रहेंगे, इस पर सवाल उठ रहे हैं. यूनियन के संविधान के मुताबिक, जो कर्मचारी होता है, वहीं पद पर बने रह सकता है. ऐसे में जरूरी है कि रिटायरमेंट के बाद उनका फिर से को-ऑप्शन कराया जाये. आमसभा पर रोक की मांगविपक्ष ने इसको मुद्दा बनाया है और आमसभा का विरोध किया जा जा रहा है. विपक्ष के नेता वीडी गोपाल कृष्णा, गोपाल जायसवाल, एसपी पाठक, भागेश्वर मिश्रा, एमके दुबे, डीके पांडेय, डीकेपी सिंह, पीके त्रिपाठी ने श्रमायुक्त से मांग की है कि आमसभा को तत्काल रोका जाये क्योंकि यह नियम संगत नहीं है. इसमें बताया गया है कि नियम के मुताबिक सूचना नहीं दी गयी है. 30 दिनों का समय देना चाहिए था, जो नहीं दिया गया और न ही आय-व्यय का कोई लेखा जोखा ही दिया गया है. इसमें चुनाव से संबंधित बातें नहीं की जाये, यह भी सुनिश्चित नहीं है. को-ऑप्शन के लिए इस मीटिंग को बुलायी जा रही है. इन लोगों ने कहा है कि ट्रेड यूनियन एक्ट का उल्लंघन कर एजीएम बुलायी जा रही है.
लेटेस्ट वीडियो
जुस्को श्रमिक यूनियन की आमसभा आज
जुस्को श्रमिक यूनियन की आमसभा आजएसएल दास का होगा को-ऑप्शन, विपक्ष ने जताया विरोध (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बुधवार को उत्कल एसोसिशएन हॉल, साकची में जुस्को श्रमिक यूनियन की वार्षिक आमसभा (एजीएम) होगी. शाम चार बजे से शुरू हो रही इस आमसभा की सत्ता पक्ष की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. बताया जाता […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
