बीडीओ-सहायक को शो कॉज जारी
जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल बुधवार की सुबह 10. 15 बजे जमशेदपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचे और निरीक्षण किया. अंचल कार्यालय के सहायक तारकनाथ दास कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये. उपायुक्त ने शो कॉज जारी करते हुए वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. इसके बाद उपायुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी को […]
जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल बुधवार की सुबह 10. 15 बजे जमशेदपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचे और निरीक्षण किया. अंचल कार्यालय के सहायक तारकनाथ दास कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये.
उपायुक्त ने शो कॉज जारी करते हुए वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. इसके बाद उपायुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी को लेकर जमशेदपुर प्रखंड के एनएच किनारे के देवघर एवं बड़ाबांकी पंचायत में मनरेगा की योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान काम कर रहे लोगों के पास जॉबकार्ड व मस्टर रोल नहीं पाये गये.
बड़ाबांकी में जॉबकार्ड में विभिन्नता पायी गयी. छह मजदूरों के पास उनके परिवार के सदस्य का जॉबकार्ड मिला. उपायुक्त ने देवघर के रोजगार सेवक बुलू मोहंती, बड़ाबांकी के रोजगार सेवक कमलकांत प्रमाणिक एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार को फटकार लगायी. तीनों से मनरेगा एक्ट की धारा 25 के तहत एक-एक हजार रुपये जुर्माना वसूलने का आदेश दिया. साथ ही बीडीओ, दोनों रोजगार सेवक एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को शो कॉज करने का आदेश दिया है.
डीसी ने प्रखंड व अंचल का यह दूसरा औचक निरीक्षण किया था. उनके निरीक्षण के दौरान कार्यालय में बीडीओ, पशुपालन पदाधिकारी व पंचायत राज पदाधिकारी ही मौजूद थे. सीओ व सीआइ का कार्यालय बंद था. उपायुक्त ने बीडीओ कार्यालय में बैठ कर उपस्थिति पंजी आदि का जायजा लिया. वहीं, राजनीतिक व सामाजिक प्रतिनिधियों ने सीओ कार्यालय में म्यूटेशन नहीं होने की शिकायत की.