जमशेदपुर: स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को भालुबासा स्थित मिष्टी और कमल भोग से मिठाइयों का सैंपल जांच के लिए संग्रह किया है. इन मिठाइयों की क्वालिटी रांची,नामकुम में जांचने के बाद अगर इसमें मिलावट पायी जाती है तो दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
प्रशासन ने दोनों दुकानों में मिठाई की बिक्री पर रोक जैसा कोई आदेश जारी नहीं किया है. फूड इंस्पेक्टर महेश पांडेय की अगुआई में यह छापामारी हुई.