खुद को पुलिस बताकर महिला से जेवर उतरवाये

जमशदेपुर: काशीडीह दुर्गामंदिर के समीप अपने को पुलिसवाला बताकर तीन युवकों ने महिला से कंगन की ठगी कर ली. घटना को अंजाम देकर तीनों पल्सर बाइक से फरार हो गये. महिला के बयान पर साकची थाना में अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया गया है. घटना बुधवार को सुबह सवा सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 10:09 AM

जमशदेपुर: काशीडीह दुर्गामंदिर के समीप अपने को पुलिसवाला बताकर तीन युवकों ने महिला से कंगन की ठगी कर ली. घटना को अंजाम देकर तीनों पल्सर बाइक से फरार हो गये. महिला के बयान पर साकची थाना में अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया गया है. घटना बुधवार को सुबह सवा सात बजे की है. घटना के बाद साकची पुलिस ने मामले की छानबीन की. पुलिस ने दुर्गा मंदिर के पुजारी से भी घटना के बारे में पूछताछ की.

काशीडीह लाइन नंबर एक, मकान संख्या 28 निवासी पीड़ित महिला स्वर्ण कौर ने प्रभात खबर को बताया कि वह बुधवार को पैदल गुरुद्वारा से घर लौट रही थी. दुर्गामंदिर के समीप दो युवकों ने सड़क पार करने के दौरान उन्हें अपने पास बुलाया. दोनों ने खुद को पुलिस बताते हुए कहा कि शहर में लूट की घटना बढ़ गयी है.

गहना पहनने पर रोक लगायी है. दोनों ने उनसे जबरन कंगन उतरवा लिये और एक पेपर में लपेट कर उनकी ओढ़नी में बांध दिया. इसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. घर पहुंचकर महिला ने कागज खोला तो देखा कि स्कूटर के ब्रेकतार को चुड़ी के आकार में बनाकर उन्हें कागज में लपेट कर दे दिया गया और सोने का कंगन लेकर चले गये.

Next Article

Exit mobile version