ईमानदारी से दें आयकर,वरना कार्रवाई होगी
जमशेदपुर: समय पर और ईमानदारी से आयकर जमा नहीं करने वाले सुधर जायें, वरना विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा. टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों व उद्यमियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उक्त बातें आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त श्याम कुमार ने कही. वह मंगलवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स में व्यापारियों व उद्यमियों के […]
जमशेदपुर: समय पर और ईमानदारी से आयकर जमा नहीं करने वाले सुधर जायें, वरना विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा. टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों व उद्यमियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उक्त बातें आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त श्याम कुमार ने कही. वह मंगलवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स में व्यापारियों व उद्यमियों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में व्यापारियों व उद्यमियों ने अपनी समस्याएं रखी.
वहीं प्रधान आयुक्त ने 15 दिसंबर तक एडवांस टैक्स का भुगतान करने के लिए व्यापारियों व उद्यमियों में परचा बंटवा दिया, ताकि तत्काल राशि का भुगतान किया जाये. इसके पूर्व चेंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने उनका स्वागत किया. महासचिव प्रभाकर सिंह ने आगंतुकों का परिचय कराया.
गलत रिटर्न भरा है, तो सुधार लें : प्रधान आयुक्त ने कहा कि हो सकता है कि कुछ लोगों ने टैक्स राशि छिपा दी होगी. काला धन छिपाने के खिलाफ आयकर विभाग कार्रवाई करेेगा. अगर किसी ने टैक्स का रिटर्न गलत भरा है या बातें छिपायी है, तो तत्काल उसे सुधार लें.
अनोखे अंदाज में दी चेतावनी
आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त श्याम कुमार पूरे रौब में थे. उन्होंने शेरो-शायरी व गानों के मुखड़ों से ईशारों में व्यापारियों को चेताया. उन्होंने अमिताभ बच्चन अभिनीति फिल्म कभी-कभी के गीत गुनगुनाया. हा ‘कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है कि जिंदगी तेरी जुल्फों की नरम छांव में गुजरने पाती तो शादाब हो भी सकती थी…..’ टैक्स का भुगतान अगर सारे लोग कर दिये होते, तो विभाग कभी एक्शन में नहीं आता.