ग्रामीणों ने श्रमदान कर लगाया बिजली का पोल, डीएस 2

ग्रामीणों ने श्रमदान कर लगाया बिजली का पोल, डीएस 2जमशेदपुर. सारजामदा घंटीटोला में जल्द ही नया ट्रांसफाॅर्मर व पोल लगेगा. बुधवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने श्रमदान कर पोल लगाया. झामुमो के कार्यकारिणी सदस्य मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि लंबे समय से घंटीटोला के करीब 40-45 घरों में बिजली नहीं पहुंच रही थी. इसे लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:57 PM

ग्रामीणों ने श्रमदान कर लगाया बिजली का पोल, डीएस 2जमशेदपुर. सारजामदा घंटीटोला में जल्द ही नया ट्रांसफाॅर्मर व पोल लगेगा. बुधवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने श्रमदान कर पोल लगाया. झामुमो के कार्यकारिणी सदस्य मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि लंबे समय से घंटीटोला के करीब 40-45 घरों में बिजली नहीं पहुंच रही थी. इसे लेकर कई बार आंदोलन भी किया जा चुका है. झामुमो व जनता के प्रयास से बिजली को धरातल पर लाया जा सका है. मौके पर मिथुन चक्रवर्ती, शंकर पात्रो, जितेंद्र सरदार, ज्योति सरदार, विजय मछुआ, प्रेम बास्के, मदन पात्रो, विकास सिंह, बेंजामिन मिंज, राजू मुंडा, दलजीत सिंह, अरुण सरदार, रवि गोप, बासु गोप आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version