बष्टिुपुर : सरेआम 21.68 लाख की लूट (ऋषि 12 से 14)

बिष्टुपुर : सरेआम 21.68 लाख की लूट (ऋषि 12 से 14) – एलआइसी बिल्डिंग के समीप हुई घटना, पैदल आये युवक ने दिया घटना को अंजाम- पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर लाइट सिग्नल एलआइसी बिल्डिंग के पास बुधवार को दिन के 12.30 बजे 21.68 लाख रुपये लूट लिया गया. पैदल आये अपराधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:57 PM

बिष्टुपुर : सरेआम 21.68 लाख की लूट (ऋषि 12 से 14) – एलआइसी बिल्डिंग के समीप हुई घटना, पैदल आये युवक ने दिया घटना को अंजाम- पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर लाइट सिग्नल एलआइसी बिल्डिंग के पास बुधवार को दिन के 12.30 बजे 21.68 लाख रुपये लूट लिया गया. पैदल आये अपराधी बाइक में टंगा रुपये का थैला लेकर फरार हो गया. घटना से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. इस संबंध में राइटर सेफ कंपनी के गार्ड सह बागबेड़ा हरहरगुट्टू निवासी विजय शेखर सिंह ने बिष्टुपुर थाने में लिखित जानकारी दी है. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. पुलिस के मुताबिक जहां लूट की घटना हुई है, वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. पुलिस विजय शेखर को घटनास्थल पर लेकर गयी और मामले की छानबीन की, लेकिन पुख्ता प्रमाण नहीं मिला. सूचना पाकर राइटर सेफ कंपनी के ब्रांच मैनेजर आशीष भी बिष्टुपुर थाना पहुंचा. पुलिस ने विजय शेखर के दोस्त सह राइटर सेफ कंपनी के अन्य गार्ड बागबेड़ा के राज कमल सिंह से पूछताछ की है. एचडीएफसी बैंक से रुपये लेकर साकची जा रहा थाविजय शेखर सिंह ने बताया कि वह चार माह से राइटर सेफ में गार्ड का काम करता है. कंपनी के निर्देश पर बुधवार की सुबह वह बिष्टुपुर राम मंदिर के पास एचडीएफसी बैंक पहुंचा. बैंक से 21.68 लाख रुपये की निकासी की. बैग में भरकर वह यामाहा बाइक से साकची लाइम लाइफ रुपये पहुंचाने जा रहा था. लाइट सिग्नल के आगे (एलआइसी बिल्डिंग) एक टेंपो ओवरटेक कर पैसेंजर उतारने लगा. वह बाइक खड़ी कर टेंपो के हटने का इंतजार कर रहा था. इस बीच पीछे से पैदल एक युवक आया और रुपये का बैग छीनकर फरार हो गया. उसने शोर मचाया, लेकिन युवक भाग निकला. उसने इसकी जानकारी अपने साथी राज कमल सिंह को दी. राज कमल ने पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर डायल किया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी. क्लाइंट का पैसा था : ब्रांच मैनेजरराइटर सैफ के ब्रांच मैनेजर आशीष ने बताया कि कंपनी कैश मैनेजमेंट का काम करती है. कंपनी के सैंकड़ों कस्टमर हैं. विजय शेखर सिंह उनका गार्ड है. वह साकची लाइम लाइफ कस्टमर का रुपये लेकर उनके कार्यालय में पहुंचाने जा रहा था. इस बीच बिष्टुपुर में घटना हो गयी. उन्होंने कहा कि विजय उनकी कंपनी में चार माह से काम कर रहा है और विश्वसनीय कर्मचारी है.

Next Article

Exit mobile version