सीतारामडेरा : दो पक्षों में मारपीट, छेड़खानी
सीतारामडेरा : दो पक्षों में मारपीट, छेड़खानीजमशेदपुर. सीतारामडेरा के बागान एरिया न्यू ले आउट में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व छेड़खानी की घटना हुई. एक पक्ष से नीलम गुप्ता के बयान पर रोहित प्रसाद, नीरज प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद समेत पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके मुताबिक एक […]
सीतारामडेरा : दो पक्षों में मारपीट, छेड़खानीजमशेदपुर. सीतारामडेरा के बागान एरिया न्यू ले आउट में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व छेड़खानी की घटना हुई. एक पक्ष से नीलम गुप्ता के बयान पर रोहित प्रसाद, नीरज प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद समेत पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके मुताबिक एक नवंबर की शाम उक्त सभी तलवार लेकर नीलम के घर में घुस गये. अभद्र व्यवहार किया. देवर शैलेंद्र के साथ मारपीट की. भागने के क्रम में उसका पर्स छीनकर ले गये. पर्स में पांच हजार रुपये था. वहीं दूसरे पक्ष से राजेश्वरी देवी के बयान पर शशि गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, अनुल गुप्ता पर मारपीट, दुर्व्यवहार तथा जाति के नाम पर अपशब्द करने का मामला दर्ज किया गया है. इसके मुताबिक दो नवंबर को वह गली में रोहित, नीरज के साथ खड़ी थी. उक्त सभी आये और मारपीट की. जाति के नाम पर गाली दी. पुलिस ने किसी भी पक्ष से गिरफ्तारी नहीं की है.
