आठ दिन में 8 रुपये लीटर टूटा सरसो तेल
आठ दिन में 8 रुपये लीटर टूटा सरसो तेलछोटे दुकानदार नहीं घटा रहे हैं दामसंवाददाता, जमशेदपुर : शहर में आठ दिनों में सरसो तेल आठ रुपये लीटर टूट गया है. हालांकि इसका लाभ आम लोगों को अब तक नहीं मिल रहा है. कारण छोटे दुकानदार ग्राहकों से मनमाना दाम वसूल रहे हैं. दाम गिरने की […]
आठ दिन में 8 रुपये लीटर टूटा सरसो तेलछोटे दुकानदार नहीं घटा रहे हैं दामसंवाददाता, जमशेदपुर : शहर में आठ दिनों में सरसो तेल आठ रुपये लीटर टूट गया है. हालांकि इसका लाभ आम लोगों को अब तक नहीं मिल रहा है. कारण छोटे दुकानदार ग्राहकों से मनमाना दाम वसूल रहे हैं. दाम गिरने की जानकारी आम लोगों को नहीं है. थोक दुकानदार दाम गिरने से आश्चर्यचकित हैं. उनका कहना है कि दीपावली के दौरान हर साल सरसो तेल की कीमत बढ़ जाती थी. मगर इस बार दाम गिरती ही जा रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि अब और कीमत नहीं घटेगी. थोक व्यापारियों का कहना है कि दाम बढ़ने का असर बिक्री पर पड़ा था. लूज तेल की बिक्री बढ़ गयी थी. संभवत: इन्हीं सब कारणों से ब्रांडेड कंपनियों ने सरसो तेल की कीमत घटा दी है. बुधवार को इंजन, हाथी, बापू, सलोनी समेत अन्य मार्का सरसो तेल की खुदरा कीमत 116-122 रुपये लीटर के बीच रही. व्यापारी मानते हैं कि सरसो की फसल अच्छी नहीं है. बीते साल भी यही स्थिति थी. इसलिए भविष्य में तेल की कीमत बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है. शहर में यूपी समेत दूसरे राज्यों से सरसो तेल आता है. अपने राज्य में सरसो की पैदावार नाममात्र की है. यहां के लोग दूसरे राज्यों पर आश्रित हैं.