आइआइटी खड़गपुर का स्प्रिंग फेस्ट 29 जनवरी से
आइआइटी खड़गपुर का स्प्रिंग फेस्ट 29 जनवरी से जमशेदपुर. आइआइटी खड़गपुर का वार्षिक सामाजिक और सांस्कृतिक त्योहार ‘स्प्रिंग फेस्ट’ के 57वें संस्करण का आयोजन 29 जनवरी से 1 फरवरी 2016 तक चलेगा. 9 शैलियों और 130 से अधिक इवेंट्स के साथ स्प्रिंग फेस्ट छात्रों को प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करेगा. फेस्ट […]
आइआइटी खड़गपुर का स्प्रिंग फेस्ट 29 जनवरी से जमशेदपुर. आइआइटी खड़गपुर का वार्षिक सामाजिक और सांस्कृतिक त्योहार ‘स्प्रिंग फेस्ट’ के 57वें संस्करण का आयोजन 29 जनवरी से 1 फरवरी 2016 तक चलेगा. 9 शैलियों और 130 से अधिक इवेंट्स के साथ स्प्रिंग फेस्ट छात्रों को प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करेगा. फेस्ट की स्टार नाइट काफी खास होती है. भारी भागीदारी के लिए कारण, स्प्रिंग फेस्ट चार राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित करता है. रॉक बैंड प्रतियोगिता , (मुंबई, बेंगलूरु, गुवाहाटी, दिल्ली, खड़गपुर और कोलकाता), नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता (भोपाल, चंडीगढ़, दिल्ली, खड़गपुर, लखनऊ, नागपुर और पुणे) और नृत्य प्रतियोगिता (मुंबई , बेंगलूर , गुवाहाटी , दिल्ली , खड़गपुर और कोलकाता).