22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायंस कैंप में 1250 की हुई जांच, 20 को लगेगा चश्मा, फोटो लॉयंस क्लब कैंप नाम से

लायंस कैंप में 1250 की हुई जांच, 20 को लगेगा चश्मा, फोटो लॉयंस क्लब कैंप नाम से जमशेदपुर. लायंस फ्रैटर्निटी अॉफ जमशेदपुर व जॉन्संस एंड जॉन्संस विजन केयर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को ‘साइट फॉर स्कूल’ की शुरुआत की गयी. इसके तहत बुधवार को लायंस क्लब अॉफ सेंटेनरी द्वारा शहर के तीन सरकारी स्कूलों […]

लायंस कैंप में 1250 की हुई जांच, 20 को लगेगा चश्मा, फोटो लॉयंस क्लब कैंप नाम से जमशेदपुर. लायंस फ्रैटर्निटी अॉफ जमशेदपुर व जॉन्संस एंड जॉन्संस विजन केयर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को ‘साइट फॉर स्कूल’ की शुरुआत की गयी. इसके तहत बुधवार को लायंस क्लब अॉफ सेंटेनरी द्वारा शहर के तीन सरकारी स्कूलों आई कैंप लगा कर करीब 1250 बच्चों की आंखों की जांच की गयी. झारखंड आर्म्ड फोर्स स्कूल सिदगोड़ा में छह सौ बच्चों की आंखों के दौरान पांच को चश्मा लगाने व नौ में विटामिन ए की कमी पायी गयी. सिदगोड़ा मध्य विद्यालय में 150 बच्चों में छह को चश्मा लगाने एवं एक बच्चे में विटामिन ए की कमी पायी गयी. वहीं पीपुल्स अकादमी स्कूल बाराद्वारी में पांच सौ बच्चों में आठ को चश्मा, एक को मोतियाबिंद अॉपरेशन एवं चार में विटामिन ए की कमी पायी गयी. मौके पर ला विवेक चौधरी, विक्रम सिंह, सुमित मूनका, विनोद विद्यार्थी, प्रकाश सिंह, अभय शर्मा, रीता शर्मा, रजनीश आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें