मार्च तक शौचालय नर्मिाण पूरा करें (फोटो)
मार्च तक शौचालय निर्माण पूरा करें (फोटो)- राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के निदेशक ने नगर निकाय पदाधिकारियों के साथ बैठक की- जिले में शौचालय निर्माण की प्रगति धीमी, तेजी लाने का निर्देश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले में शौचालय निर्माण की प्राथमिक प्रक्रिया हर हाल में 31 दिसंबर तक पूरी होनी चाहिए. […]
मार्च तक शौचालय निर्माण पूरा करें (फोटो)- राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के निदेशक ने नगर निकाय पदाधिकारियों के साथ बैठक की- जिले में शौचालय निर्माण की प्रगति धीमी, तेजी लाने का निर्देश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरस्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले में शौचालय निर्माण की प्राथमिक प्रक्रिया हर हाल में 31 दिसंबर तक पूरी होनी चाहिए. वहीं 31 मार्च तक शौचालय निर्माण पूरा होने के साथ दूसरी किश्त की राशि लाभुकों के खाते में चली जानी चाहिए. राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के निदेशक राजेश शर्मा ने जिले के नगर निकायों के विशेष पदाधिकारियों को उक्त आदेश दिया. श्री शर्मा बुधवार को नगर निकायों के विशेष पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस और जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में निजी स्तर पर बनने वाले शौचालय निर्माण की प्रगति रिपोर्ट ली गयी. इसके तहत एक शौचालय के लिए पहली किश्त में सरकार छह हजार रुपये देगी. वहीं निर्माण पूरा होने के बाद दूसरी किश्त में छह हजार रुपये देगी. सभी नगर निकाय के विशेष पदाधिकारी से समीक्षा रिपोर्ट ली गयी. अधिकारियों से कहा गया कि प्रगति काफी धीमी है. 31 दिसंबर तक सभी आवेदन और एडवांस पेमेंट हो जाना चाहिए. वहीं 31 मार्च तक सभी शौचालय बनने के बाद सारी राशि वितरित होनी चाहिए. इसके लिए नगर विकास विभाग के पास पर्याप्त फंड है. जिले में शौचालय निर्माण की स्थितिनिकाय———लक्ष्य——आवेदन—-पहला किश्त मिलाजमशेदपुर अक्षेस–14552—-2275—-2275मानगो अक्षेस—–4836—-1305—–968जुगसलाई नपा—-1400—-195——-195
