संताली राइटर्स एसोसिएशन का सम्मेलन कल से
संताली राइटर्स एसोसिएशन का सम्मेलन कल सेफोटो-(डीएस1 या ऋषि11)क्रॉसर -पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम बेतकुंदरी में तीन दिनों तक संताली साहित्य पर होगा मंथन-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी होंगी मुख्य अतिथि, तीन हजार संताली लेखक जुटेंगे लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन का तीन दिवसीय 28वां वार्षिक सम्मेलन 6-8 नवंबर तक पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम बेतकुंदरी […]
संताली राइटर्स एसोसिएशन का सम्मेलन कल सेफोटो-(डीएस1 या ऋषि11)क्रॉसर -पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम बेतकुंदरी में तीन दिनों तक संताली साहित्य पर होगा मंथन-मुख्यमंत्री ममता बनर्जी होंगी मुख्य अतिथि, तीन हजार संताली लेखक जुटेंगे लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन का तीन दिवसीय 28वां वार्षिक सम्मेलन 6-8 नवंबर तक पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम बेतकुंदरी में होगा. इसमें देशभर से तीन हजार आदिवासी लेखक व कवि शिरकत करेंगे. यह जानकारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मंगल मांझी ने बुधवार को दी. मांझी जुगसलाई स्थित एक होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विशिष्ट अतिथि जन जातीय विकास विभाग के मंत्री सुकुमार हांसदा, विधायक दुलाल मुर्मू और बच्चू हांसदा शामिल होंगे. वहीं, समापन समारोह में झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी. सम्मेलन में संताली साहित्य, भाषा, ओलचिकि लिपि के विकास पर मंथन किया जायेगा व साहित्य सृजन के लिए नये लेखकों को प्रोत्साहित किया जायेगा. प्रेस वार्ता में रवींद्र मुर्मू, मानसिंह मांझी व गणेश ठाकुर हांसदा मौजूद थे. इन्हें मिलेगा सम्मान मांझी रामदास टुडू अवाॅर्ड : दुर्गाचरण मुर्मू, साधु रामचंद मुर्मू अवाॅर्ड : कृष्णा प्रसाद हांसदा, पंडित रघुनाथ मुर्मू अवाॅर्ड : कालीचरण मुर्मू, आरआर किस्कू रापाद अवाॅर्ड : गणेश ठाकुर हांसदा, डोमान हांसदा अवाॅर्ड : मदन मोहन मार्डी, शारदा प्रसाद किस्कू अवाॅर्ड : पूरनो चंद्र किस्कू, बाबूलाल मुर्मू अवाॅर्ड : रामपोदो किस्कू.