चीनी उत्पादों का दहन कर चलाया जागरूकता अभियान, ऋषि 25
चीनी उत्पादों का दहन कर चलाया जागरूकता अभियान, ऋषि 25 -स्वदेशी जागरण मंच दीपावली पर लोगों को कर रहा है जागरूकजमशेदपुर. स्वदेशी जागरण मंच की बिष्टुपुर इकाई ने बुधवार को चीन निर्मित पटाखों, दीया-बत्ती, मिठाइओं आदि उत्पादों के बहिष्कार के लिए जन जागरण अभियान की शुरुआत की. मौके पर चीनी वस्तुओं का दहन कर तथा […]
चीनी उत्पादों का दहन कर चलाया जागरूकता अभियान, ऋषि 25 -स्वदेशी जागरण मंच दीपावली पर लोगों को कर रहा है जागरूकजमशेदपुर. स्वदेशी जागरण मंच की बिष्टुपुर इकाई ने बुधवार को चीन निर्मित पटाखों, दीया-बत्ती, मिठाइओं आदि उत्पादों के बहिष्कार के लिए जन जागरण अभियान की शुरुआत की. मौके पर चीनी वस्तुओं का दहन कर तथा इस संबंध में पर्चा वितरित किया गया. स्वदेशी उत्पादकों को रोजगार अवसर व भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लोगों से स्वदेशी वस्तुएं उपयोग करने की अपील की गयी. मौके पर मनोज कुमार सिंह, बंदेशंकर सिंह, सीपी सिंह, सुरेंद्र सिंह, पीके दत्ता, देव कुमार, अभय सिंह, केपी चौधरी, कौशल किशोर, राकेश पांडेय आदि उपस्थित थे.