यातायात डीएसपी से मिले जमशेदपुर उत्थान समिति, ऋषि21

यातायात डीएसपी से मिले जमशेदपुर उत्थान समिति, ऋषि21जमशेदपुर. जमशेदपुर उत्थान समिति का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर से मुलाकात कर यातायात की समस्या को सुधारने को लेकर कई सुझाव दिये. प्रतिनिधि मंडल में मौजूद नितेश मित्तल ने बताया कि दिन में और रात में ‘नो एंट्री’ जब खुले उस समय डिमना चौक, सुमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 9:21 PM

यातायात डीएसपी से मिले जमशेदपुर उत्थान समिति, ऋषि21जमशेदपुर. जमशेदपुर उत्थान समिति का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर से मुलाकात कर यातायात की समस्या को सुधारने को लेकर कई सुझाव दिये. प्रतिनिधि मंडल में मौजूद नितेश मित्तल ने बताया कि दिन में और रात में ‘नो एंट्री’ जब खुले उस समय डिमना चौक, सुमन होटल संजय पथ और मानगो गोलचक्कर पर यातायात पुलिस की व्यवस्था की जाये, वाहनों की तीव्र गति पर रोक लगे, हेलमेट चेकिंग के दौरान फाइन वसूलने के बदले में चालकाें को हेलमेट दिया जाये. यातायात डीएसपी ने समिति के लोगों को यातायात व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधि मंडल में प्रिंस सिंह, संजय ठाकुर, सुमित खुराना, सुबोध पाल, नीरज सिंह, कुमार अप्पू, मो समीर आदि उपस्थित थे.