मानगो : इधर घर की कुर्की, उधर तेज ने किया सरेंडर (मनमोहन 14)
मानगो : इधर घर की कुर्की, उधर तेज ने किया सरेंडर (मनमोहन 14)- अधिवक्ता सरेंडर का सटिर्फिकेट लेकर पहुंचे तेज के घर- पुलिस ने आधी संपत्ति कुर्की के बाद रोकी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो दाईगुट्टू में भाजपा नेता छोटू पंडित हत्याकांड के आरोपी तेज प्रताप सिंह के घर बुधवार सुबह 10 बजे पुलिस ने कुर्की शुरू […]
मानगो : इधर घर की कुर्की, उधर तेज ने किया सरेंडर (मनमोहन 14)- अधिवक्ता सरेंडर का सटिर्फिकेट लेकर पहुंचे तेज के घर- पुलिस ने आधी संपत्ति कुर्की के बाद रोकी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो दाईगुट्टू में भाजपा नेता छोटू पंडित हत्याकांड के आरोपी तेज प्रताप सिंह के घर बुधवार सुबह 10 बजे पुलिस ने कुर्की शुरू की. वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप सिंह ने जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट से सरेंडर सटिर्फिकेट लेकर अधिवक्ता आनन-फानन में तेज प्रताप के घर पहुंचे. पुलिस को सरेंडर सटिर्फिकेट देकर कुर्की रोकवाया. हालांकि पुलिस सटिर्फिकेट मिलने तक आधी कुर्की कर चुकी थी. पुलिस कुछ सामान घर से बाहर निकाल चुकी थी. सर्टिफिकेट मिलने के बाद पुलिस सभी सामान उसकी मां को सौंप कर लौट गयी. कुर्की के दौरान तेज के घर के पास काफी लोग जुट गये थे. ज्ञात हो कि 29 अक्तूबर की शाम साढ़े चार बजे छोटू पंडित की दाईगुट्टू काली मंदिर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मानगो थाने में मृतक के भाई मनीष पाठक के बयान पर विकास तिवारी, तेज प्रताप सिंह, वेद प्रकाश, मोहन सिंह व चंदन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में विकास तिवारी ने 3 नवंबर को एसएसपी के समक्ष सरेंडर किया था. ————-तेज व विकास तीन दिनों के रिमांड परमंगलवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर करने वाले विकास तिवारी को पुलिस ने जेल भेज दिया. वहीं तेज प्रताप सिंह को अदालत ने जेल भेज दिया है. तेज और विकास को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव की अदालत में अर्जी दी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया. दोनों को तीन दिनों के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस दोनों को आमने-सामने पूछताछ करेगी. पुलिस को विकास ने बताया था कि हथियार तेज प्रताप सिंह के पास है. तेज ने भी छोटू पंडित को गोली मारी है. ————-छोटू को गाली देकर विकास ने बुलाया थापुलिस को विकास ने बताया कि 29 अक्तूबर की शाम को काली मंदिर के पास छोटू पंडित बाइक से जा रहा था. विकास ने गाली देकर उसे रुकने को कहा. इसके बाद छोटू और विकास में मारपीट हो गयी. मारपीट करते दोनों तेज के घर के सामने पहुंच गये. शोर सुनकर तेज और उसके पिता वेद प्रकाश बाहर निकले. दोनों छोटू को मारने लगे. इसी दौरान तेज ने पिस्तौल निकाल ली. छोटू पंडित भागने लगा. तेजू ने उसकी पीठ पर गोली मारी. छोटू के जमीन पर गिरने के बाद तेजू ने कान के पीछे सटाकर दूसरी गोली मारी.