छोटू की हत्या के लिए मुंगेर से मंगाया पस्टिल

छोटू की हत्या के लिए मुंगेर से मंगाया पिस्टल -विकास तिवारी ने कोर्ट में बातचीत के दौरान बताया जमशेदपुर. छोटू पंडित की हत्या में प्रयुक्त हथियार मुंगेर से मंगवाया गया था. बुधवार को कोर्ट से जेल जाने के दौरान विकास तिवारी ने बताया कि तेज प्रताप ने पिस्टल मुंगेर से मंगवाया था, जो देखने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 10:11 PM

छोटू की हत्या के लिए मुंगेर से मंगाया पिस्टल -विकास तिवारी ने कोर्ट में बातचीत के दौरान बताया जमशेदपुर. छोटू पंडित की हत्या में प्रयुक्त हथियार मुंगेर से मंगवाया गया था. बुधवार को कोर्ट से जेल जाने के दौरान विकास तिवारी ने बताया कि तेज प्रताप ने पिस्टल मुंगेर से मंगवाया था, जो देखने में चमकीला था. घटना के कुछ दिन पूर्व तेज प्रताप ने विकास को पिस्टल दिखाया था. उसने बताया था कि इसे मुंगेर से मंगवाया है. विकास ने बताया कि छोटू पंडित को वह काफी दिन से खोज रहा था. छोटू पंडित बार-बार उसे गलत आरोप में फंसा देता था.