हेल्पिंग इंडिया ने की मदद (फोटो हेल्पिंग इंडिया के नाम से)
हेल्पिंग इंडिया ने की मदद (फोटो हेल्पिंग इंडिया के नाम से) जमशेदपुर. हेल्पिंग इंडिया की संचालिका स्वाति सिंह एवं हरजीत सिंह सोनी द्वारा पीड़ित बच्ची साई कर्मकार एवं उनके दादा कान्हु कर्मकार को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया. स्वाति ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे वोल्टास हाउस बिष्टुपुर के सामने पीड़ित […]
हेल्पिंग इंडिया ने की मदद (फोटो हेल्पिंग इंडिया के नाम से) जमशेदपुर. हेल्पिंग इंडिया की संचालिका स्वाति सिंह एवं हरजीत सिंह सोनी द्वारा पीड़ित बच्ची साई कर्मकार एवं उनके दादा कान्हु कर्मकार को एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया. स्वाति ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे वोल्टास हाउस बिष्टुपुर के सामने पीड़ित बच्ची साई जख्मी पैर में अपने दादा के साथ बैठी थी अौर दर्द कराह रही थी. दादा से पूछने पर उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले जलती हुआ डिबरी पैर में गिरने से बच्ची का पैर जल गया था. इलाज नहीं हो पाने से बच्ची का जख्म बढ़ता जा रहा था, वहीं दूसरी ओर बच्ची की मां मौका देख कर बच्ची को अौर उन्हें यहां छोड़ कर भाग गयी. संस्था ने बच्ची और उसके दादा को इलाज के लिए एमजीएम में भरती कराया और दवाइयों की व्यवस्था की. साथ ही दोनों की देखभाल के लिए संस्था ने अपने खर्च पर अटेंडर रखा है. स्वाति ने बताया कि जुगसलाई निवासी रवींद्र कुमार ने बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है.