सिटी के लिए………….

सिटी के लिए………….गुलापी सबर लड़ेगी जिप चुनावसीट संख्या 15 से करेगी नामांकनसबरों ने एकजुट होकर लिया फैसलासबरों ने कहा : सबों ने उन्हें छला है4जी 21-सबरों के साथ गुलापी सबर हाथ जोड़ कर अपील करतीसंवाददाता, गालूडीहविलुप्त होती आदिम जनजाति के सबरों ने पहली दफा जिला परिषद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की है. सबरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 11:01 PM

सिटी के लिए………….गुलापी सबर लड़ेगी जिप चुनावसीट संख्या 15 से करेगी नामांकनसबरों ने एकजुट होकर लिया फैसलासबरों ने कहा : सबों ने उन्हें छला है4जी 21-सबरों के साथ गुलापी सबर हाथ जोड़ कर अपील करतीसंवाददाता, गालूडीहविलुप्त होती आदिम जनजाति के सबरों ने पहली दफा जिला परिषद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की है. सबरों ने घाटशिला प्रखंड के जिला परिषद सीट संख्या 15 से गुलापी सबर को चुनाव लड़ाने की घोषणा की है. गुलापी मैट्रिक पास है. वह हलुदबनी गांव की रहनेवाली है.बैठक में लिया गया फैसलाउसके नाम की घोषणा के पहले बुधवार को हेंदलजुड़ी पंचायत के हलुदबनी गांव में सबरों की एक बैठक हुई. अध्यक्षता बुजुर्ग पुयतू सबर ने की. बैठक में सबरों ने सर्वसम्मति से गुलापी सबर को जिप चुनाव में उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. इस अवसर पर गुलापी सबर ने कहा कि अाप जिस उम्मीद और आशा से मुझे चुनाव में खड़ा कर रहे हैं, उसमें मैं खरा उतरूंगी. चुनाव हारें या जीतें. पर समाज में एक संदेश जरूर जायेगा.सबर बहुल इलाका हैइस सीट के अधीन हलुदबनी, केशरपुर, नरसिंहपुर, गुड़ाझोर, खडि़याडीह, धोडांगा, बागालगोड़ा, दारीसाई, घुटिया आदि सबर बस्ती है. सारी बस्तियों में खुशी का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version