सीएमएस ने दी छात्रों को स्कॉलरशिप, ऋषि 24 (संपादित)

सीएमएस ने दी छात्रों को स्कॉलरशिप, ऋषि 24 (संपादित)जमशेदपुर. कैश हैंडलिंग करने वाली कंपनी सीएमएस (कैश मैनेजमेंट सिस्टम) ने उड़ान स्कॉलरशिप 2015 के तहत छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की है. सीएमएस के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दसवीं कक्षा के छात्र विश्वजीत कुमार सिंह को दिया गया. विश्वजीत आर्म्ड गार्ड मिथलेश सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 11:01 PM

सीएमएस ने दी छात्रों को स्कॉलरशिप, ऋषि 24 (संपादित)जमशेदपुर. कैश हैंडलिंग करने वाली कंपनी सीएमएस (कैश मैनेजमेंट सिस्टम) ने उड़ान स्कॉलरशिप 2015 के तहत छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की है. सीएमएस के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दसवीं कक्षा के छात्र विश्वजीत कुमार सिंह को दिया गया. विश्वजीत आर्म्ड गार्ड मिथलेश सिंह के पुत्र है जबकि दूसरा स्कॉलरशिप 12वीं के छात्र रणबीर कुमार सिंह को दिया गया. रणबीर आर्म्ड गार्ड मिथलेश सिंह के पुत्र है. दसवीं तक के बच्चों को पांच हजार रुपये जबकि बारहवीं तक के बच्चों को दस हजार रुपये दिये गये. सीएमएस के कोलकाता रीजन में कुल सात लोगों काे चुना गया है. इसमें गुवाहाटी, कोलकाता और बगनान क्षेत्र शामिल हैं. कार्यक्रम में टेरिटरी हेड कर्नल देवजीत बनर्जी, सहायक उपाध्यक्ष आइआर मनोज परांजपे, सेंटर हेड सुनील झा, जयशंकर मजुमदार, अनु सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version