सेल्स टैक्स व आयकर विभाग वसूली में पीछे
सेल्स टैक्स व आयकर विभाग वसूली में पीछे- करवंचना करने वालों के लिए शामत लेकर आयेगा पांच माहसेल्स टैक्स विभाग की वसूली सर्किल—अक्तूबर 2014 तक की वसूली-अक्तूबर 2014 तक की वसूली-अक्तूबर 2015 तक के लक्ष्य की स्थित (सभी आंकड़े लाख रुपये में)जमशेदपुर-34638.04-37959.51-46788.00अरबन-21506.37-19515.83-28984.00सिंहभूम-9936.09-9990.66-13018.00आदित्यपुर-24819.29-22653.46-32527.00चाईबासा-4557.39-2374.74-5546.00कुल-95457.18-92494.20-126863.00 वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सेल्स टैक्स विभाग और आयकर विभाग चालू वित्त वर्ष में […]
सेल्स टैक्स व आयकर विभाग वसूली में पीछे- करवंचना करने वालों के लिए शामत लेकर आयेगा पांच माहसेल्स टैक्स विभाग की वसूली सर्किल—अक्तूबर 2014 तक की वसूली-अक्तूबर 2014 तक की वसूली-अक्तूबर 2015 तक के लक्ष्य की स्थित (सभी आंकड़े लाख रुपये में)जमशेदपुर-34638.04-37959.51-46788.00अरबन-21506.37-19515.83-28984.00सिंहभूम-9936.09-9990.66-13018.00आदित्यपुर-24819.29-22653.46-32527.00चाईबासा-4557.39-2374.74-5546.00कुल-95457.18-92494.20-126863.00 वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सेल्स टैक्स विभाग और आयकर विभाग चालू वित्त वर्ष में अबतक की वसूली में लक्ष्य से पीछे है. वित्तीय वर्ष 2015-16 के आंकड़े के मुताबिक, सेल्स टैक्स विभाग लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है, वहीं आयकर विभाग 210 करोड़ रुपये वसूली के बावजूद लक्ष्य से पीछे हैं. खुद आयकर प्रधान आयुक्त कह चुके हैं कि लक्ष्य से विभाग पीछे चल रहा है. इसके लिए सबको कार्रवाई करने की जरूरत है. उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है. सेल्स टैक्स विभाग के समक्ष कठिन चुनौतियां है. मंदी को देखते हुए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आयकर विभाग की आयुक्त निधि खरे ने तत्काल सभी मामले में कार्रवाई करने को कहा है. संकट भरा होगा पांच माह सेल्स टैक्स, आयकर विभाग, सेंट्रल एक्साइज व सर्विस टैक्स विभाग यह कोशिश कर रहा है कि हर हाल में आगामी पांच माह में वसूली सुनिश्चित किया जाये. इसके लिए तीनों विभाग अलग-अलग छापेमारी करता रहेगा, ऐसी रणनीति बनायी गयी है. बताया जाता है कि तीनों विभाग एक दूसरे से सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहा है. वसूली सुनिश्चित कराया जायेगाविभाग वसूली लक्ष्य से जरूर पीछे चल रहा है, लेकिन इसे दुरुस्त करने की कोशिश हो रही है. जिस एरिया में कोई काम नहीं हो पाया है, वहां काम किया जा रहा है. -आरएम लाल, संयुक्त आयुक्त, सेल्स टैक्स विभाग\\\\B