आइएचएम अहमदाबाद में झारखंड के कई छात्र बीमार .ृ

आइएचएम अहमदाबाद में झारखंड के कई छात्र बीमार .ृफोटो है अहमदाबाद 1, 2, 3, 4फूड प्वाइजनिंग के हुए हैं शिकारइलाज का कोई इंतजाम नहींवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुजरात के अहमदाबाद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (अाइएचएम) में झारखंड के कई बच्चे बीमार हो गये हैं. बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. सबों का इलाज वहां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 11:34 PM

आइएचएम अहमदाबाद में झारखंड के कई छात्र बीमार .ृफोटो है अहमदाबाद 1, 2, 3, 4फूड प्वाइजनिंग के हुए हैं शिकारइलाज का कोई इंतजाम नहींवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुजरात के अहमदाबाद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (अाइएचएम) में झारखंड के कई बच्चे बीमार हो गये हैं. बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. सबों का इलाज वहां के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इन बच्चों में बिष्टुपुर निवासी शक्ति अमर, साकची निवासी आशीष सिंह, जुगसलाई निवासी रामावतार अवध, रांची निवासी 19 वर्षीय सौरभ सिंह शामिल हैं. छात्रों की शिकायत है कि संस्थान की ओर से बेहतर इलाज नहीं कराया जा रहा है.खाना खाने के बाद बीमार पड़े छात्रसारे छात्र खाना खाने के बाद बीमार हुए हैं. दूरभाष पर प्रभात खबर से बातचीत करते हुए शक्ति ने बताया कि बच्चों को खराब खाना परोसा जा रहा है. संस्थान के साथ अस्पताल का जो समझौता हुआ है, उसमें बेड भी नहीं मिल पा रहा है. इसे लेकर कई बार शिकायत की गयी. मगर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version