जुगसलाई : दुकानदारों ने गुलाटी की दुकान बंद करायी
जुगसलाई : दुकानदारों ने गुलाटी की दुकान बंद करायीपटाखा जब्ती को लेकर दुकानदार हुए एकजुटराम अवतार को कैसे मिला लाइसेंस : दुकानदारवरीय संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई में अवैध पटाखा रखने के विरोध में एसडीओ द्वारा की गयी कार्रवाई के बाद छोटे पटाखा दुकानदार एकजुट हो गये हैं. बुधवार को छोटे पटाखा कारोबारी राम अवतार गुलाटी की […]
जुगसलाई : दुकानदारों ने गुलाटी की दुकान बंद करायीपटाखा जब्ती को लेकर दुकानदार हुए एकजुटराम अवतार को कैसे मिला लाइसेंस : दुकानदारवरीय संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई में अवैध पटाखा रखने के विरोध में एसडीओ द्वारा की गयी कार्रवाई के बाद छोटे पटाखा दुकानदार एकजुट हो गये हैं. बुधवार को छोटे पटाखा कारोबारी राम अवतार गुलाटी की दुकान पहुंचे. उन्होंने लाइसेंस जांच की मांग करते उसकी दुकान बंद कराने का दबाव बनाया. सूचना पाकर जुगसलाई थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरी पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों की मांगों को सुना. दुकानदारों का कहना है कि राम अवतार गुलाटी को पटाखा बेचने का लाइसेंस पौने दो माह पूर्व किस नियम के तहत मिला है. इसकी जांच होनी चाहिए. इसके बाद पुलिस ने राम अवतार गुलाटी की दुकान बंद करा दी. दुकानदारों ने पुलिस को लिखित मांग पत्र भी सौंपा है. उनका कहना था कि छोटे दुकानदारों को नियम का पालन नहीं करने पर लाइसेंस नहीं दिया गया और उनके लाखों रुपये के पटाखे को जब्त कर लिया गया.