ए के दास को मिला अंगूठी फोटो शेखर के नाम से है
ए के दास को मिला अंगूठी फोटो शेखर के नाम से हैजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स द्वारा चलाये जा रहे धनतेरस उत्सव के तहत बुधवार को संध्या सात बजे ड्रा निकाला गया़ इसमें विजेता पारस नगर निवासी एके दास रहे़ उन्हें सोने की अंगूठी दी गयी. इसके साथ ही दूसरे दिन के लिए कूपन […]
ए के दास को मिला अंगूठी फोटो शेखर के नाम से हैजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स द्वारा चलाये जा रहे धनतेरस उत्सव के तहत बुधवार को संध्या सात बजे ड्रा निकाला गया़ इसमें विजेता पारस नगर निवासी एके दास रहे़ उन्हें सोने की अंगूठी दी गयी. इसके साथ ही दूसरे दिन के लिए कूपन जमा लेने शुरू कर दिया गया है़ इसकी जानकारी देते हुए पीयूष आडेसरा ने बताया कि एक से सात नवंबर तक कोई भी ग्राहक 20 हजार से ज्यादा की ज्वेलरी की खरीदारी करता है, तो उसको एक लक्की कूपन दिया जा रहा है़, जिसमें हर दिन एक अंगूठी जीत सकता है़